जबलपुर में दो थानो के सीमा विवाद को लेकर एक घायल युवक को अपनी जान गँवानी पड़ गई. मामला शोभापुर रेलवे फाटक के पास का हैं जंहा बीती रात एक युवक घायल अवस्था में रेलवे ट्रेक के पास करीब तीन घंटे घायल अवस्था में पड़ा रहा. युवक के घायल होने की सूचना जब उसके परिजनों को मिली तो वो तुरंत मौके पर पहुँचे और घायल युवक दीपक दुबे को अस्पताल ले जाने की कोशिश करने लगे. मौके पर मौजूद आधारताल पुलिस का जवान उन्हें पुलिस केस की बात कह कर उन्हें घायल युवक को अस्पताल ले जाने नहीं दिया और दूसरे थाना क्षेत्र का मामला होने की बात कह कर परिजनों को रांझी थाना में रिपोर्ट करने की बात कहने लगा. किसी तरह परिजन रांझी थाना जाकर पुलिस को सूचित करते हैं. घायल युवक के परिजन किसी तरह घायल को मेडिकल ले जाते हैं. मेडिकल पहुँचने पर डॉक्टर घायल युवक को मृत घोषित कर देते हैं. परिजनों का पुलिस पर आरोप हैं की अगर पुलिस समय पर घायल को अस्पताल पहुँचा देती तो शायद दीपक दुबे की जान बच सकती थी. लेकिन सीमा विवाद के चलते आज एक युवक की जान चली गई. मृतक दीपक दुबे देश के एक बड़े अखबार के जबलपुर स्तिथि यूनिट में काम करता था. ईधर पुलिस इस मामले को लेकर बचनेबका प्रयास कर रही हैं.