22.2 C
Jabalpur
April 2, 2023
सी टाइम्स
राष्ट्रीय

दो मालगाड़ियों में टक्कर, आधा दर्जन डिब्बे पटरी से उतरे, 15 ट्रेनें प्रभावित

नई दिल्ली, 16 फरवरी | उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में गुरुवार सुबह दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गयीं। हादसे में एक मालगाड़ी के करीब आधा दर्जन डिब्बे पटरी से उतर गए और एक मालगाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया। उत्तर रेलवे के अनुसार ये घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे सुल्तानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास की है। इस हादसे की वजह से उत्तर से पश्चिम की ओर जाने वाली करीब 15 रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं।

जानकारी के अनुसार लखनऊ वाराणसी और अयोध्या प्रयागराज रेलवे ट्रैक सुबह से बाधित है। रेलवे के अनुसार हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल मालगाड़ियों को पटरी से हटाकर रूट खाली किया जा रहा है।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा, लखनऊ डिवीजन के सुल्तानपुर स्टेशन के पास आज सुबह करीब साढ़े पांच दो मालगाड़ियां टकरा गयी। इस वजह से 11 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रतापगढ़ और रायबरेली की ओर जाने जाने वाली ट्रेनों को डायवर्ट या निरस्त किया गया है।

हादसे की वजह से 22418 वाराणसी महामना एक्सप्रेस, 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस, 13240 कोटा पटना एक्सप्रेस, 13414 फरक्का एक्सप्रेस, 22183 साकेत सुपरफास्ट एक्सप्रेस डायवर्ट, 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस डायवर्ट, 19669 पाटिलपुत्र हमसफर एक्सप्रेस डायवर्ट और 12328 उपासना एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया है।

वहीं 20401 लखनऊ सुपरफास्ट शटल, 04381 अयोध्या कैंट एक्सप्रेस स्पेशल, 14234 सूरयू एक्सप्रेस और 20402 वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है।

अन्य ख़बरें

झारखंड सरकार की नियोजन नीति के खिलाफ संथाल परगना में सड़कों पर छात्र

Newsdesk

बुजुर्गो और कमजोर समूहों के लिए डब्ल्यूएचओ ने की कोविड बूस्टर की मांग

Newsdesk

वाइस एडमिरल अतुल आनंद ने नौसेना संचालन के महानिदेशक का पदभार संभाला

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy