रायपुर, 17 फरवरी । रावतपुरा कालोनी फेस-1 टिकरापारा स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने 2 नग गैस सिलेण्डर व 2 नग एलईडी टीवी पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार रावतपुरा कालोनी फेस-1 टिकरापारा निवासी प्रार्थी लीकेन्द्र प्रसाद सायर 27 वर्ष ने थाना में शिकायत किया कि 11 फरवरी को सुबह वह घर में ताला लगाकर अपने काम पर गया था। जब वापस आया तो देखा की उसके घर का ताला टूटा हुआ है और घर में रखे 2 नग गैस सिलेण्डर व 2 नग एलईडी टीवी गायब है। चोरी गए जुमला कीमती करीब 18 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।