नयी दिल्ली 18 फरवरी , विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस से मुलाकात की और अगले महीने उनकी भारत यात्रा से पहले द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की।
डॉ जयशंकर ने श्री अल्बनीस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से व्यक्तिगत अभिवादन किया।
विदेश मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा , “ आज सुबह आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से सिडनी के किरिबिल्ली हाउस में मुलाकात कर हर्ष हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें व्यक्तिगत अभिवादन किया। हमारी रणनीतिक साझेदारी की पूर्ण भावना परस्पर बातचीत के केंद्र में निहीत रही।”
आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा , “ अगले महीने अपनी भारत यात्रा से पहले आज सुबह डॉ जयशंकर से मिलना अद्भुत रहा। हमने अपनी उन रणनीतिक साझेदारी, आर्थिक मुद्दों और आम जनता के परस्पर संबंधों पर चर्चा की जो हमारे देशों की समृद्धि का मूलाधार है।”
एक अन्य कार्यक्रम में डॉ जयशंकर ने रायसीना सिडनी बिजनेस ब्रेकफास्ट मीटिंग को भी संबोधित किया। उन्होंने आज के वैश्विक परिदृश्य में समान विचारधारा वाले देशों को अर्थव्यवस्था को खतरे से उबारने और डिजिटल दुनिया की चुनौतियों का सामना करने तथा अर्थव्यवस्था के लिए स्टेबलाइज़र के रूप में काम करने वाले संबंधों का निर्माण करने के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि भारत में आज एक तेजी से आर्थिक परिदृश्य और सकारात्मक निवेश का माहौल कठिन समय के दौरान लिए गए निर्णयों का परिणाम है। मेक इन इंडिया, इन्वेंट इन इंडिया और पीएलआई, गति शक्ति सभी मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बदलते वैश्विक परिदृश्य में भारत और ऑस्ट्रेलिया महत्वपूर्ण साझेदारी बना रहे हैं और सभी हितधारकों के योगदान की सराहना की जाती है।