32.5 C
Jabalpur
March 22, 2023
सी टाइम्स
राष्ट्रीय हेल्थ एंड साइंस

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में मामूली वृद्धि

नयी दिल्ली 18 फरवरी , देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में दूसरे दिन भी मामूली वृद्धि दर्ज की गयी और इनकी संख्या बढ़कर 1867 हो गयी है।

इस बीच देश में पिछले 24 घंटों में 8,281 कोविड टीकाकरण किया गया है और अब तक कुल 220 करोड़ 63 लाख 35 हजार 191 टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 112 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कर्नाटक, केन्द्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी और पंजाब में क्रमशः पांच-पांच, महाराष्ट्र में चार, पश्चिम बंगाल में तीन, हरियाणा और उत्तराखंड में दो-दो, राजस्थान और तमिलनाडु में एक-एक मामले बढ़े हैं।

विस्तृत आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के दर्ज मामलों की संख्या चार करोड़ 46 लाख 84 हजार 775 और इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या चार करोड़ 41 लाख 52 हजार 151 है जबकि मृतकों की संख्या 5,30,757 है।

अन्य ख़बरें

नवरात्रि में पर्यटकों की भारी भीड़ के लिए तैयार अयोध्या

Newsdesk

500 से अधिक खिलाड़ियों को देंगे मौका: योगी

Newsdesk

शरारती तत्वों ने स्टंटबाजों पर नजर रखने को लगाए गए सीसीटीवी के तार काटे

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy