32.5 C
Jabalpur
March 22, 2023
सी टाइम्स
टेक्नोलॉजी

भारत एवं विश्व इतिहास में 19 फरवरी की प्रमुख घटनाएं

भारत एवं विश्व इतिहास में 19 फरवरी की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है:

1389 – सुलतान ग्यासुद्दीन तुगलक द्वितीय की दिल्ली में हत्या।

1473 – प्रसिद्ध यूरोपिय खगोलशास्त्री व गणितज्ञ निकोलस कॉपरनिकस का जन्म।

1630 – मराठा शासक शिवाजी महाराज का जुनेर में जन्म।

1719 – मुगल शासक फर्रुखसियार की हत्या ।

1891 – अमृत बाजार पत्रिका का दैनिक प्रकाशन शुरू हुआ।

1895 – हिन्दी के जाने माने प्रकाशक मुंशी नवल किशोर का निधन ।

1915 – स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले का निधन ।

1942 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान उत्तरी ऑस्ट्रेलियाई शहर डार्विन पर जापानी लड़ाकू विमानों के हमले में 243 लोग मारे गए।

1956 – भारत के प्रसिद्ध विद्वान, समाजवादी, विचारक, शिक्षाशास्त्री और देशभक्त नरेन्द्र देव का निधन।

1960 – चीन ने सफलतापूर्वक पहले ध्वनि रॉकेट टी -7 का परीक्षण किया।

1963 – सोवियत संघ ने अमेरिकी राष्ट्रपति जान एफ कैनेडी को क्यूबा से अपने कई हजारों सैनिक को हटाए जाने की सूचना दी।

1964 – फिल्म अभिनेत्री सोनू वालिया का जन्म हुआ।

1978 – बांग्ला और हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध गायक, संगीतकार और अभिनेता पंकज मलिक का निधन ।

1986 – भारत में पहली बार कम्प्यूटरीकृत रेलवे आरक्षण टिकट की शुरूआत हुयी।

1993 – हैती के पास समुद्र में 1500 यात्रियों सहित एक जहाज डूबा।

1997 – चीन में आर्थिक सुधारों के जनक डेंग शियाओ पिंग का निधन।

1999 – डेनमार्क के वैज्ञानिक डॉक्टर लेन वेस्टरगार्ड ने वाशिंगटन में प्रकाश की गति धीमी करने में सफलता पाई।

2002 – नासा की मंगल ओडिसी अंतरिक्ष जांच ने थर्मल उत्सर्जन इमेजिंग सिस्टम का उपयोग करके मंगल की सतह का मापन कार्य शुरू किया था।

2006 – मेक्सिको में न्युवे रोजाटा के निकट एक कोयला खदान में मीथेन विस्फोट में 65 खनिक मारे गए।

2006 – पाकिस्तान ने हत्फ द्वितीय (अब्दाली) मिसाइल का परीक्षण किया।

2012 – मैक्सिको में एक जेल विवाद में चार लोग मारे गए थे।

2019 – हिन्दी के प्रसिद्ध कवि और प्रमुख समकालीन आलोचक नामवर सिंह का निधन।

अन्य ख़बरें

गूगल पिक्सल 8 के लिए नए ‘वीडियो अनब्लर’ टूल पर काम कर रहा है

Newsdesk

गूगल ने चैट में स्पेस मैनेजर्स के लिए नए फीचर्स पेश किए

Newsdesk

सैमसंग छोड़ सकता है ‘गैलेक्सी एस23 एफई’

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy