32.5 C
Jabalpur
March 22, 2023
सी टाइम्स
प्रादेशिक

उज्जैन की जनता ने दीप प्रज्ज्वलित कर बनाया नया विश्व रिकार्ड: शिवराज

उज्जैन, 19 फरवरी , मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उज्जैन वासियों ने जनभागीदारी का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। जन-भागीदारी से आज महाशिवरात्रि के पर्व पर रिकार्ड दीप प्रज्ज्वलित करने का नया विश्व रिकार्ड यहां की जनता ने स्थापित किया है।
श्री चौहान ने भोपाल से अपने साथ लाये दीयों को रामघाट पर पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ प्रज्ज्वलित कर शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि उज्जैन की जनता ने रामघाट, दत्त अखाड़ा, नृसिंह घाट, गुरूनानक घाट, सुनहरी घाट, भूखीमाता घाट पर एक साथ 18 लाख 82 हजार 229 दीप प्रज्ज्वलित कर नया विश्व रिकार्ड स्थापित किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्री महाकाल की उज्जैन नगरी पर कृपा बरस रही है। चारों ओर उत्सव और आनंद का वातावरण है। आज का दिन अद्भुत है। सभी सुखी हों, सभी निरोग हों और सबका कल्याण हो। उज्जैन शहर के लिये आज का दिन गौरव का दिन है।
श्री चौहान ने कहा कि आज अवंतिका नगरी को श्री महाकाल महाराज की कृपा और आम जनता की भक्ति, श्रद्धा एवं तपस्या से महाशिवरात्रि पर एक अनोखा विश्व रिकार्ड स्थापित करने का सौभाग्य मिला है। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वैभवशाली, सम्पन्न व शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा मध्यप्रदेश भी किसी से कम नहीं है। हम भी निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। हमारा प्रदेश भी शक्तिशाली प्रदेश बनेगा।
उन्होंने कहा कि उज्जयिनी की छटा अनुपम, अद्भुत और अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि उज्जयिनी को स्वच्छता में नम्बर-वन बनायेंगे। उन्होंने बताया कि शिव और शक्ति के एक साथ रहने पर ही सब कुछ संभव होता है। वे माँ-बहन और बेटी में शक्ति स्वरूपा देवी को देखते हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद अब गरीब बहनों के सशक्तिकरण के लिये लाड़ली बहना योजना शुरू की जा रही है। लाड़ली बहना योजना में गरीब बहनों को एक हजार रुपये महीना दिया जायेगा। साल में उन्हें 12 हजार रूपये दिये जायेंगे, जिससे उन गरीब बहनों का सशक्तिकरण होगा।
श्री चौहान को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम के स्वप्निल डंगरीकर एवं निश्चल बारोट ने वर्ल्ड रिकार्ड स्थापित होने का प्रमाण-पत्र सौंपा। श्री स्वप्निल ने घोषणा की कि आज उज्जैन में विभिन्न घाटों पर 18 लाख 82 हजार 229 दीप प्रज्ज्वलित हुए हैं। शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम में रामघाट पर दीप प्रज्ज्वलन का कार्य शाम 7 बजे से प्रारम्भ हुआ। एक साथ 18 लाख 82 हजार 229 दीप प्रज्ज्वलित हो उठे। रात्रि 8 बजे ड्रोन कैमरे से दीयों की गिनती की गई।
मुख्यमंत्री ने पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ नौका पर बैठ कर रामघाट से भूखीमाता तक लगाये गये दीपों की अद्भुत छटा को निहारा। घाटों की रोशनी बन्द कर दी गई और दीपों की रोशनी से शिप्रा नदी का तट नहा उठा। इस अवसर पर लेजर शो का भी प्रदर्शन किया गया। शिव ज्योति अर्पणम का टाइटल सांग भी लांच किया गया।
श्री चौहान ने उज्जैन के दूधतलाई क्षेत्र में नौ करोड़ 96 लाख रुपये लागत से निर्मित हुए श्रीकृष्ण-सुदामा कॉम्पलेक्स का लोकार्पण किया। कॉम्पलेक्स के सामने जैन समाज द्वारा 11 हजार दीप प्रज्वलित किये गये थे। रामघाट पर कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, विधायक बहादुरसिंह चौहान, महापौर मुकेश टटवाल सहित गणमान्य नागरिक, बड़ी संख्या में वॉलेंटियर्स मौजूद थे।

अन्य ख़बरें

जबलपुर : सामूहिक हनुमान चालीसा में बढ़-चढ़कर श्रद्धालु, कैंट विधायक अशोक रोहाणी हुए शामिल

Newsdesk

जबलपुर : पुलिस ने सट्टा पट्टी सहित आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से लगभग 11 हजार रूपये जप्त किए

Newsdesk

जबलपुर : मऊ में आदिवासी युवती के साथ हुए बलात्कार के बाद उसकी हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy