रांझी थाना क्षेत्र सिद्दनगर मानेगांव में रहने वाले 21 वर्षीय संतोष कोल साढ़े ने अपनी छत पर जाकर वहां लगे बेरी के पेड़ में फंदा लगाकर फांसी लगा ली वही जब परिजन सुबह छत पर गए तो युवक को फंदे पर झूलते हुए देख उनके होश उड़ गए,आनन फानन में परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जहा मौके पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले को जाँच में लिया है।
बताया जा रहा है की संतोष कोल कछपुरा मालगोदाम में मजदूरी का काम करता था,वही वह अपने घर वालो से क्षेत्र में चल रहे जागरण में कहकर घर से निकला था,वही सुबह परिजनों ने उसका शव छत में लगे बेरी के पेड़ में लटके हुए मिला ,जहा परिजन प्रेम प्रसंग की बात कह रहे है परिजनों का कहना है की उनके लड़के का छेत्र में ही रहने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग था और 2 दिन पहले दोनो के बीच फ़ोन में लड़ाई हुई थी इसलिए उसने उक्त कदम उठाया है।
बरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है