बेलबाग में दो लोगों के बीच हुए आपसी विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को डराने की नियत से बेलबाग थाना क्षेत्र के सीएमएस कंपाउंड के बाहर फायर करते हुए बमबाजी की घटना को अंजाम दिया। गोली चलने और बमों के तेज धमाके की आवाज जैसी क्षेत्रवासियों ने सुनी तो मौके पर भय का माहौल निर्मित हो गया। हमलावरों ने क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया और फिर अपने से रंजिश रखने वाली युवक को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से निकल गए। घटना की जानकारी पीड़ित पक्ष द्वारा बेलबाग थाने में दीगयी। पूरे मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व दो युवकों का आपस में पैंटीनाका चौक में विवाद हुआ था और इसी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर के बाहर गोलियां चलाते हुए बम फेंके और वहां से फरार हो गए थे। बेलबाग पुलिस ने जब मामले की जांच की तो सामने आया कि शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज मामलों के वांछित अपराधी अनीराज अन्ना द्वारा इस बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है। वही पुलिस अब अनिराज अन्ना को पकड़ने जगह-जगह दबिश दे रही है। पुलिस के अनुसार दहशत फैलाने वाला और उसके साथी जल्द ही पुलिस के शिकंजे में होंगे।