सिहोरा थाना अंतर्गत ललाई मोहल्ला आज शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक की रक्त रंजिश लाश बरामद की गई। युवक पेशे से पल्लेदार था। क्षेत्र में यह खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों का भारी जमावड़ा लग गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला जांच में लिया है। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ललाई मोहल्ला निवासी अशोक कोल 29 वर्ष, पिता रविशंकर कोल की लहू से लथपथ लाश बाबाताल मंदिर के पास पड़ा हुआ था। लोगों ने जैसे ही शव को देखा तो उनका कलेजा मुंह को आ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। प्रथम दृष्टा पूरा मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। युवक के सिर में धारदार हथियार से वार पर वार कर मौत के घाट उतारा गया है। जिसके बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।