मप्र में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच राजनैतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज जबलपुर में कांग्रेस ने जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हुए इस कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस के बार बूथ,सैक्टर और मंडलम की कसौटियों पर परखा गया। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने भी जमीनी स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को काम तेज करने का आदेश दिया है। इस सम्मेलन में पार्टी के ब्लॉक, मंडल और सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं का फीडबैक लिया गया। इसके साथ ही जबलपुर में दिन भर आयोजित हुए इस कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, एआईसीसी के सचिव सीपी मित्तल, जबलपुर प्रभारी सुनील जैन और सह प्रभारी विभाष जैन सहित जबलपुर के चारों विधायक शामिल रहे। सम्मेल में संगठन की मजबूती, हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा, बूथ स्तर पर काम करने की योजनाओं सहित केन्द्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नए आंदोलन की रुपरेखा बनाई गयी। इस सम्मेलन का पहला मकसद कार्यकर्ताओं को चुनाव तक चौबीस घण्टे एक्टिव मोड में रहने का संदेश देना है। बता दें कि 2024 विधानसभा के चुनाव में महज कुछ ही वक्त बचा है। जिसको देखते हुए सभी पार्टी जनता को रिझाने के लिए अपनी तैयारियों में लगे हुए है। इस मौके पर आयोजन के विषय में जानकारी देते हुए जबलपुर कांग्रेस के प्रभारी सुनील जैन का कहना था कि यह जबलपुर का जिला स्तरीय कांग्रेस का सम्मेलन है जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस के आला नेताओं सहित जबलपुर जिले के सभी विधायक शामिल रहे। इस सम्मेलन में विधानसभा चुन ाव की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। जिसमें कांग्रेस के कार्यक्रम भारत जोड़ो यात्रा को नया स्वरूप कैसे दिया जाये इस परभी चर्चा की गयी। वही इन्होने यह भी साफ कर दिया कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार कमलनाथ ही होगें। जिनके नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ा जायेगा।