जबलपुर में खेरमाई क्षेत्र स्थित रहने वाली महिला जब दो-तीन दिन से पडौसियों को दिखाई नहीं दी और लगातार घर का दरवाजा बंद नजर आ रहा था, तो पड़ोसियों को इस बात को लेकर शक हुआ। जिसके बाद उन्होंने घर में रहने वाली महिला को पुकारा, बावजूद इसके जब अंदर से कोई भी आवाज नहीं आई, तो उनका संदेह और गहराता गया, तत्काल क्षेत्रीय लोगों द्वारा हनुमानताल थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा और जब अंदर जाकर देखा तो महिला कमरे में मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। महिला की इस तरह से हुई मौत की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और सनसनी मच गयी। थाना हनुमान ताल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, कि अनीता नामक 65 वर्षीय महिला जो अकेली रहा करती थी उसका शव उसके कमरे से बरामद किया गया है। महिला की मौत 2 से 3 दिन पहले हुई प्रतीत होती है, शव की शिनाख्त के लिए महिला के संबंधित रिश्तेदार को मौके पर बुलाया जा रहा है। वही मौत का असली कारण पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही सामने आ पाएगा। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।