22.2 C
Jabalpur
April 2, 2023
सी टाइम्स
प्रादेशिक

आम आदमी को तीन सौ यूनिट तक मिलेगी फ्री बिजली-धारीवाल

कोटा, 21 फरवरी । नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि वैसे तो बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त मंत्री के रूप में आम आदमी को 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है लेकिन जल्दी ही इसे बढाकर 300 यूनिट कर दिया जाएगा।
श्री धारीवाल ने सोमवार को यहां अपनी विधानसभा क्षेत्र के सकतपुरा में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान सकतपुरा क्षेत्र में पदयात्रा के दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले राज्य के लोगों को 50 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी जिसे इस बजट में बढ़ाकर 100 यूनिट कर दिया गया है लेकिन जल्दी ही 100 यूनिट को भी बढ़ाकर 300 यूनिट कर दिया जाएगा।
श्री धारीवाल ने कहा कि अशोक गहलोत ने इतना कल्याणकारी बजट पेश किया है कि राजस्थान सरकार के इस बजट का दूसरे राज्यों के अधिकारी आकर विश्लेषण एवं बजट को लागू करने के सरकार के फार्मूले का अध्ययन करने आ रहे हैं ताकि सभी सेक्टर में राहत प्रदान करने वाले बजट को अपने राज्यों में भी लागू करने के प्रयास कर सकें। श्री धारीवाल ने कहा कि राजस्थान सरकार ने जो बजट पेश किया है वो प्रदेशवासियों को प्रत्येक सेक्टर में बड़ी राहत प्रदान करने वाला है, बजट आने के बाद से जनता में उत्साह का माहौल है आमजन बजट की आगे आकर प्रशंसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे जिस क्षेत्र में भी जा रहे हैं, आमजन बजट की खुले दिल से सराहना कर कांग्रेस को आगामी चुनाव में भारी मतों से जिताने के लिए भी आश्वस्त कर रहा है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त मंत्री के रूप में अपने मौजूदा कार्यकाल का पांचवा बजट पेश करने के बाद अपने गृह जिले जोधपुर के प्रवास के दौरान शनिवार को कहा था कि राजस्थान का बजट आदर्श बजट होने के कारण आने वाले विधानसभा चुनावों में दूसरी राज्य में भी इस बजट को आधार बनाकर ही अपना चुनाव घोषणापत्र तैयार करेंगे।
श्री गहलोत ने यह भी बताया था कि यह ऐसा बजट है जिसमें प्रदेश के सभी तबके के लोगों को ध्यान में रखकर उनके हित में कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की गई है। यही वजह है कि इस बजट की चारों ओर चर्चा हो रही है। इसका भरपूर स्वागत किया जा रहा है और जिस तरह से दूसरे राज्यों के अधिकारी यहां आकर इसका विश्लेषण कर रहे हैं, उससे इस बजट का महत्व प्रतिपादित हो ही जाता है। इस बजट में आम आदमी को ही नहीं, बल्कि उसके साथ किसानों को भी उनके बिजली के बिलों में भारी छूट दी गई है।

अन्य ख़बरें

जबलपुर : शराब दुकान में प्रदर्शन कर की तालाबंदी, शराब दुकान हटाने सड़क पर उतरी महिलाएं

Newsdesk

जबलपुर : अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई 9 पेटी शराब की बरामद शराब दुकान के मैनेजर को बनाया आरोपी

Newsdesk

सदर निवासी मुस्लिम युवक ने अपनाया हिंदू धर्म, लगाए जय श्रीराम के नारे, बोला- कई सालों से था सनातन की ओर झुकाव

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy