जबलपुर,२१ फरवरी । कोर्ट के स्टेनो और सहायक ग्रेड-तीन के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित आनलाइन परीक्षा में अनियमितता का मामला सामने आया है। प्रदेश भर से परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने साफ्टवेयर की खामी, शीघ्र लेखन के लिए डिक्टेशन और विषय विशेषज्ञ की अनुपस्थिति के मुद्दे पर इतना हंगामा किया कि पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। अभ्यर्थियों ने इस मामले की शिकायत रजिस्ट्रार हाई कोर्ट से की है। गत दिवस ग्लोबल इंजीनियरिंग कालेज में चार पाली में आयोजित परीक्षा को कराने की जिम्मेदारी एक निजी साफ्टवेयर कंपनी केा सौंपी गई थी।