सी. बी.एस.ई. स्कूलों की मनमानी रोकने, गरीबी रेखा कार्ड धारकों के बच्चों का एडमिशन स्कूलों में करवाने की मांग को लेकर मध्य भारत के मोर्चा के सदस्य आज कलेक्टर से मिले, इस दौरान उन्होंने कलेक्टर सौरभ सुमन को बताया कि इस वर्ष सन 2023 -24 से नर्सरी में बच्चों की भर्ती की उम्र दिनांक 31.3.23 तक 3 वर्ष की पूर्ण होनी चाहिए। जो सन सत्र 2023 – 24 से लागू होगा किन्तु गत वर्ष जिन बच्चों का प्रवेश नर्सरी में हो चुका है जो 31 .3.22 तक 3 वर्ष आयु पूर्ण नही किये थे । उन्हें भी प्रवेश दिया गया था और उनसे पूरी प्रवेश फीस वह सत्र शुक्ल अभिभावकों से ले लिया गया ,परन्तु इस वर्ष 23-24 में उन्हें अगली क्लास में प्रवेश न देकर पुनः उसी क्लास में रिपीट कर अध्ययन करने बोला जा रहा है, सदस्यों का कहना है कि गत वर्ष इस प्रकिर्या से अभिभावकों को अवगत नही कराया गया था, और न ही स्कूलों के बाहर कोई प्रकार का बोर्ड और न ही सूचना लगाई गई है ,और अभी भी कई प्राइवेट स्कूलों द्वारा 3 साल से कम उम्र के बच्चों को एडमिशन दिया जा रहा है, इन सभी ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगायी है .ताकि बच्चों का भविष्य और अभिभावकों का पैसा व्यर्थ न जाये। वहीं संस्था के सदस्यों का कहना है कि अभी भी गरीबी रेखा कोटा होने के बावजूद भी प्राईवेट स्कूल गरीबी रेखा वाले बच्चों को एडमिशन नही दे रहे हैं, उन पर भी कार्यवाही की जाए। जिससे गरीब के भी बच्चे शिक्षा ले सके मध्य भारत मोर अध्यक्ष सौरभ यादव ने मांग ने पूरी होने और कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।