कटनी के जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में अग्नि दुर्घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जबलपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी जिला अस्पताल और सरकारी अस्पतालों के बच्चा वार्ड में अग्नि दुर्घटनाओं से बचने के लिए किए गए उपायों की समीक्षा की है.. जबलपुर के शासकीय रानी दुर्गावती महिला अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए बेहद आधुनिक वार्ड बनाया गया है और इस वार्ड में सुरक्षा के सभी उपकरण भी लगाए गए हैं इसके साथ ही प्रत्येक वार्ड में तुरंत बाहर निकलने के लिए तीन एमरजेंसी दरवाजे भी बनाए गए हैं जिनमें इलाज रत बच्चों को पलंग सहित बाहर निकाला जा सकता है.. इस अस्पताल में तैनात चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ को प्राकृतिक आपदा से मरीजों को बचाने के लिए साल में तीन बार ट्रेनिंग दी जाती है.. रानी दुर्गावती अस्पताल में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं का उपचार किया जाता है.. इस अस्पताल में पूरे संभाग के रेफर केस लाए जाते हैं. स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ संजय मिश्रा ने बताया कि अग्नि दुर्घटनाओं से निपटने के लिए राष्ट्रीय मानक तय किए गए हैं सभी सरकारी अस्पतालों में इसका पालन किया जाता है और प्रशिक्षित स्टाफ की वजह से किसी भी प्राकृतिक आपदा से तुरंत मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला जा सकता है.