जबलपुर में लगातार हो रहे हादसों को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शेण्डे ने उन ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया जहां लगातार हो रहे हादसों में लोग अपनी जान गवां रहे है, इस मौके पर एनएचआई, आरटीओ और जबलपुर पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। इस निरीक्षण के दौरान तिलवारा, माढोताल, आधारताल और गोसलपुर क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए सामूहिक निरीक्षण करते हुए लगातार होने वाले हादसों को रोकने को लेकर विचार विमर्श किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शेण्डे का कहना है कि उनके द्वारा एनएचआई की टीम को बताया गया कि वे ब्लैक स्पॉट जहां पर दुर्घटनाए ज्यादा हो रही है, वहां पर ऐसे संकेत चिन्ह लगाये जायेगें जिससे वाहन चालकों को यह पता चल जाये कि आगे मार्ग पर सावधानी बरतनी है। वही बायपास में अण्डर ब्रिज और लेफ्ट टर्न में खड़े वाहनों पर कार्रवाई की गयी साथ ही कई वाहन चालकों को समझाईश देकर भी छोड़ा गया है। गौरतलब है कि शहर के ब्लैक स्पॉटों के चलते आये दिन लोग अपनी जाने गवां रहे थे जिसको लेकर लोगों द्वारा इन दुघटनाओं को रोकने की मांग की जा रही थी जिसके बाद अब यातायात विभाग ने इन लगातार हो रही दुर्घटनाओं वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए ब्लैक स्पॉट से लोगों की जाने बचाने की कवायद शुरू कर दी है।