31.5 C
Jabalpur
March 24, 2023
सी टाइम्स
बॉलीवुड मनोरंजन

रॉकेट बॉयज 2 का ऐलान, मार्च में रिलीज होगा वेब सीरीज का दूसरा सीजन

वेब सीरीज रॉकेट बॉयज काफी लोकप्रिय हुई थी। इसके जरिए इसमें काम करने वाले कलाकार जिम सरभ और इश्वाक सिंह ने भी दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी थी। फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में भी इस सीरीज का जलवा रहा। दर्शकों के साथ समीक्षकों ने भी इसकी कहानी को सराहा। यही वजह है कि इसके दूसरे सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। अब आखिरकार रॉकेट बॉयज 2 की घोषणा हो गई है। आइए जानते हैं और क्या जानकारी मिली है। सरभ ने इंस्टाग्राम पर सीरीज का टीजर साझा कर रॉकेट बॉयज 2 का ऐलान किया और इसकी रिलीज से जुड़ी जानकारी भी दी। सोनी लिव ने भी नए सीजन की जानकारी दे दी है। यह सीजन डॉ होमी जहांगीर भाभा और डॉ विक्रम साराभाई की पेशेवर जिंदगी के एक नए अध्याय से परिचित कराएगा। जिम और इश्वाक को टीजर में देख प्रशंसक फूले नहीं समा रहे हैं। रॉकेट बॉयज 2 सोनी लिव पर इस साल मार्च से स्ट्रीम होगी। टीजर में दिखाया गया है कि कैसे भारत पूरी इच्छा से खुद को परमाणु सम्पन्न राष्ट्र बनाना चाहता है, लेकिन वो जानता है कि उसके ऊपर उसके दुश्मन और उसकी बराबरी के देश आंख लगाए बैठे हैं। भारत अन्य देशों के बराबर खड़े होने की कोशिश करता है, लेकिन इस बीच उसे बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अपने देश के लिए वैज्ञानिक किस हद तक जाते हैं, यह सीजन भी वही दिखाने का प्रयास करता है। रॉकेट बॉयज की कहानी डॉ होमी जहांगीर भाभा और डॉ विक्रम साराभाई के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन उनके साथ ही यह भारत के उस दौर की दास्तां पेश करती है, जब देश निर्माण की प्रक्रिया अपने प्रारंभिक दौर में थी। उस वक्त देश अंग्रेजों की गुलामी से आजादी की आखिरी लड़ाई लड़ रहा था। महात्मा गांधी की अगुवाई में लोग संघर्ष कर रहे थे। होमी और विक्रम के किरदार सरभ और इश्वाक ने प्रभावी ढंग से निभाए। फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2022 में रॉकेट बॉयज ने बेस्ट एक्टर (ड्रामा), बेस्ट स्क्रीनप्ले सीरीज, बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट सिनेमैटोग्राफर और बेस्ट वीएफएक्स जैसी छह श्रेणियों में पुरस्कार जीते। बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए अभय पन्नू तो बेस्ट सिनेमैटोग्राफर का पुरस्कार हर्षवीर ओबेरॉय को मिला। वीएफएक्स के लिए वैरिएट स्टूडियो तो बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए बिजू एंटॉनी और उमा बिजू विजेता बनीं। बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का खिताब मेघना गांधी और बेस्ट एक्टर का खिताब सरभ ने जीता। अगर आप सोनी लिव पर बेहतरीन मनोरंजन की तलाश में हैं तो आप इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद सीरीज महारानी का मजा ले सकते हैं। स्कैम 1992 भी इसी पर है। अनदेखी, अवरोध और �सिपंल मर्डर भी सोनी लिव पर देखी जा सकती हैं।

अन्य ख़बरें

प्रदीप सरकार के निधन के बाद शोक में डूबा बॉलीवुड

Newsdesk

‘परिणीता’, ‘मर्दानी’ बनाने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन

Newsdesk

‘जी ले जरा’ के लिए राजस्थान में लोकेशन तलाश रहे फरहान, आलिया

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy