32.5 C
Jabalpur
March 22, 2023
सी टाइम्स
प्रादेशिक वीडियो

जबलपुर : वेटनरी कॉलेज के प्लेटीनम जुबली में अन्तर्राष्टीय सम्मेलन में जुटेंगे दुनियाभर के विशेषज्ञ

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तथा वेटनरी कॉलेज जबलपुर के प्लेटीनम जुबली कार्यक्रम के तारतम्य में नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वुविद्यालय, जबलपुर के अन्तर्गत संचालित पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय जबलपुर द्वारा विश्व पशुचिकित्सा कुक्कुट संघ (भारत) का सम्मेलन दिनांक 24 एवं 25 फरवरी 2023 को होटल पसरीचा जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है।
”कुक्कुट रोग एवं प्रबंधन में नवीन प्रगति:एक वैश्विक संदर्भ ” विषय पर आयोजित यह सम्मेलन कुक्कुट स्वास्थ्य एवं उत्पादकता की पदोन्नति हेतु वैज्ञानिक कार्यनितियों पर मंथन के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करेगा, जिसमें देश, विदेश के 300 से ज्यादा कुक्कुट वैज्ञानिक, उद्यमी, शोध छात्र एवं मुर्गीपालक शामिल होंगे। 24 फरवरी को शुरू होने वाले अन्तर्राष्टीय सम्मेलन का औपचारिक शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ.ओ.पी. चौधरी संयुक्त सचिव, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, भारत सरकार व कार्यक्रम के अध्यक्ष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) सीताप्रसाद तिवारी करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री अशोक रोहाणी विधायक केंट जबलपुर, डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा अध्यक्ष,भारतीय पशुचिकित्सा परिषद,डॉ. आर.के. मेहिया, संचालक, पशुपालन एवं डेयरी विभाग मध्यप्रदेश शासन, डॉ. ए.एस. यादव, संचालक, चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य संस्थान उत्तरप्रदेश एवं डॉ. आर.के. जैसवाल, अध्यक्ष इण्डियन ब्रायलर ग्रुप, छत्तीसगढ उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी कुलपति प्रो. डॉ. सीताप्रसाद तिवारी जी ने एस. डब्यू . एफ. एच. सेंटर के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी । साथ ही उन्होंने बताया कि
दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रींय सम्मेलन में देश विदेशों से जैसे की स्पेआन, यूरोप, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका एवं भारत से 150 से ज्यादा विशेषज्ञ चिकित्सक उद्यमी एवं छात्र छात्राओं ने अपने रजिस्ट्रेशन कराए है । विश्व् पशुचिकित्सां कुक्कुट संघ (भारत) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन में 14 लीड पेपर पढे जायेगें साथ ही 4 सेशन में कुक्कुट प्रबंधन, कुक्कुट रोग एवं उपचार तथा नई तकनीकों के बारे में मंथन किया जाएगा ।
प्रतिभागी विद्वानों द्वारा प्रस्तु‍त शोध एवं अनुसंधान पत्र प्रदेश एवं देश में कुक्कुट पालन क्षेत्र के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा एवं राज्य की कृषि एवं पशुप्रदत्त अर्थव्यवस्था की दशा एवं दिशा को उन्नत बनाने में सहायक होगा।
सम्मेलन में प्रेजेन्टेेशन देने वाले वैज्ञानिकों को 25 फरवरी की समापन अवसर पर सम्मानित किया जाएगा । पत्रकार वार्ता में।अधिष्ठाता, पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय डॉ आर के शर्मा, विश्व पशुचिकित्सा कुक्कुट संघ (भारत) के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र वर्मा , डॉ शोभा जावरे,डॉ. आदित्य मिश्रा, आयोजन सह सचिव डॉ गिरिराज गोयल,आई. पी. आर. ओ. डॉ. सोना दुबे एवं बालक दास राजपूत उपस्थित रहे ।

अन्य ख़बरें

जबलपुर : पुलिस ने सट्टा पट्टी सहित आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से लगभग 11 हजार रूपये जप्त किए

Newsdesk

जबलपुर : मऊ में आदिवासी युवती के साथ हुए बलात्कार के बाद उसकी हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा

Newsdesk

जबलपुर : अंधूमक बायपास पंजाबी ढाबा के पास सुबह भीषण सड़क दुर्घटना में बुर्जुग की दर्दनाक मौत हो गयी

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy