मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव सर्किट हाउस पहुंचे, जहां जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान मीडिया ने उनसे भाजपा की विकास यात्रा को लेकर सवाल किया जिस पर उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों को लाभ दिलाने के लिए यह यात्रा बेहद अहम साबित हो रही है, विकास यात्रा के माध्यम से जनप्रतिनिधि सीधे जनता के साथ जुड़कर संवाद स्थापित कर रहे हैं और इससे हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। संभव है कि 25 फरवरी के बाद भी प्रदेश की कई विधानसभा में विकास यात्रा जारी रह सकती है। इस दौरान उन्होंने छात्र संघ चुनाव को लेकर भी अपना मत स्पष्ट किया उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव के लिए समन्वय समिति बनी हुई है और वही इसका फैसला भी करेगी। चर्चा के दौरान जब उनसे कवि कुमार विश्वास द्वारा r.s.s. पर दिए गए बयान को लेकर सवाल किया गया तो उच्च शिक्षा मंत्री इस सवाल पर किनारा काटते हुए नजर आए।