27.8 C
Jabalpur
March 26, 2023
सी टाइम्स
क्राइम प्रादेशिक

तीन वर्षीय बच्ची को किडनैप कर गर्म रॉड से दागा, स्टेशन पर मंगवा रहा था भीख

धनबाद, 25 फरवरी | धनबाद स्टेशन से दो फरवरी को एक तीन साल की बच्ची का अपहरण कर उससे भीख मंगवाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम किशन चौहान है और वह कतरास का रहने वाला है। मामले में कार्रवाई करते हुए जीआरपी ने सारथी फाउंडेशन के सहयोग से बच्ची को चंद्रपुरा से बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अपहरणकर्ता ने बच्ची के साथ काफी अमानवीय व्यवहार किया। उसने गर्म रॉड से बच्ची के शरीर पर कई जगह दागा है जिसके निशान मिले हैं। इसके बाद पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया है।

इस बाबत धनबाद रेलवे थाने के इंस्पेक्टर प्रभात कुमार ने बताया कि धनबाद जंक्शन के कैंपस से दो फरवरी को एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद बच्ची के पिता ने रेलवे पुलिस में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने अथक प्रयास कर चंद्रपुरा स्टेशन से बच्ची को बरामद कर लिया। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को अरेस्ट किया है।

अन्य ख़बरें

केसरिया (भगवा) साफा बाँध राष्ट्रीय सेविका समिति द्वारा हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में निकाली गई भव्य वाहन रैली, बड़ी संख्या में मातृशक्तियाँ हुई शामिल

Newsdesk

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के होटल में की खुदकुशी

Newsdesk

भारतीय-अमेरिकी बच्चे की मौत के मामले में 100 साल की सजा

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy