जबलपुर में ऑटो और लोडिंग ऑटो का बेखौफ देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ सरकारी विभागों में लगे वाहनों के चालक भी नियमों को ताक में रखकर वाहन चलाते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला जबलपुर के हाईकोर्ट चौराहे के पास का सामने आया है।जहां यातायात टीम के द्वारा एक लोडिंग ऑटो को रोका गया। जिसमे 20 से 25 सफाई कर्मचारियों को ठूस-ठूस कर लोड किया गया था। यह सभी कर्मचारी नगर निगम के ठेका कर्मचारी हैं। जिनको इसी तरह वाहन में लोड कर काम के लिए कंपनी के द्वारा ले लाया जाता है।एएसआई गोपाल टेकाम के मुताबिक लोडिंग ऑटो में बिना नंबर प्लेट के नगर निगम जबलपुर और श्री बर्फानी सिक्योरिटी सर्विस लिखा हुआ था। जब ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ड्राइवर को रोका गया तो ड्राइवर अपने मालिक से बात करने की रट लगाने लगा और वाहन छोड़कर दूर जाकर खड़ा हो गया। जिसके बाद लोडिंग ऑटो में अधिक लोड होने के कारण ट्रैफिक पुलिस के द्वारा वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की गई है। लोडिंग ऑटो में 20 से 25 मजदूर सवार थे। सभी मजदूर नगर निगम में ठेके के कर्मचारी हैं। जो काम कर अपने घर लोडिंग ऑटो से वापस लौट रहे थे।