हनुमान ताल थाना अंतर्गत स्थित मदार टेकरी क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते एक युवक पर कुछ लोगों ने चाकू से प्राणघातक हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए घायल के भाई जमाल कुरैशी ने बताया कि अनीश कुट्टी से उनका विवाद चल रहा था। लेकिन इस विवाद को खत्म करने के लिए जमाल के मामा ने बात करने के लिए अनीश कुट्टी के पास बुलाया। इसी बीच अनीस ने अपने चारों बेटों को भी वहां पर बुला लिया। जो हथियारों से लैस थे, जिन्होंने अचानक से जमाल के भाई नियाज की पीठ में चाकू से वार करने शुरू कर दिए। जिसके चलते नियाज बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के बाद तत्काल ही जमाल अपने भाई को लेकर थाने पहुंचा जहां पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। विवाद को लेकर जमाल का कहना है, कि अनीस कुट्टी उन पर गौ मांस बेचने के लिए लगातार दबाव बना रहा था। लेकिन वह ऐसा करने से मना कर रहे थे और इस कारण दोनों पक्षों के बीच विवाद था। इसी विवाद के खात्मे के लिए आज वे उससे बैठक कर मामला खत्म करने गए थे, लेकिन उन लोगों द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया। पीड़ितों ने मामले की जानकारी पुलिस को भी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी उमेश गुलानी ने , पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया जाएगा , और आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा