पनागर थाना अंतर्गत मझगवां में सतीश वंशकार के द्वारा देव प्रकाश दुबे पर शाश्किय भूमि पर कब्जा कर उसके साथ मारपीट की कलेक्ट्रट में शिकायत की गई थी,जहा अपर कलेक्टर के द्वारा जांच के आदेश दिए गए थे वही आज पटवारी के द्वारा उक्त भूमि की जांच की गई वही मौके पर पाया गया की खसरा न 151,152,153 में खाली भूमि,नाला,और झाड़ी झाँकड़ी लगी हुई है,वही 153 न का खसरे में रिखी राम प्रजापति का नाम दर्ज है जो वर्षो से वह पर खेती बाड़ी और इट भत्ते का काम करता है,वही देव प्रकाश दुबे ट्रेडर्स का काम करते है जो वहा लंबे समय से ईंट विक्रय करने जाते है।
जहा रिखी राम और पप्पू ने बताया की उन्होंने सतीश वंसकर को चौकीदारी में रखा हुआ था जिसके द्वारा इट भट्टे में काम करने वाली महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की जाती थी,वही सतीश वंसकर के द्वारा अवैध रूप से फारेस्ट की जमीन पर सुअर पालन किया जाने लगा जिसके चलते उसे काम से अलग करने की बात कही तो उसके द्वार साजिश पूर्वक देव प्रकाश दुबे और उन्हें फसाया जाने लगा और झूठी शिकायत कलेक्टर में दर्ज करवा दी गई,
वही पटवारी के द्वारा मौके पर पंचनामा बनाते हुए रिपोर्ट कलस्ट्रेट में पेश की गई है।