चेरीताल स्थित पारस कालोनी क्षेत्र में खड़ी एक लग्जरी कार पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले दोनों आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपियों ने मनीष खरे नामक व्यक्ति के कहने पर उक्त वारदात को अंजाम दिया था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की पतासाजी की तो पता चला कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले सागर पिता मलखान डुमार और राहुल तामिया दोनों निवासी ललित कॉलोनी थाना सिविल लाइन के हैं जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। वही आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने मनीष खरे नामक व्यक्ति के कहने पर उक्त घटना को अंजाम दिया था। पूरे मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि शिवरात्रि की रात चेरीताल क्षेत्र में कांग्रेस नेता रितेश अग्रवाल की कार में अज्ञात तत्वों ने आग लगा दी थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन्होंने मनीष खरे नामक व्यक्ति के कहने पर घटना को अंजाम दिया था वहीं पुलिस अब मनीष , शक्ति से पूछताछ कर रही है। हो सकता है आगे कुछ खुलासे अहम खुलासे हो सके