जीआरपी पुलिस लाइन जबलपुर में सीपीआर के संबंध में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों ने बताया कि सीपीआर यानि कार्डियो पलमोनरी रिस्यूसिटेशन सिस्टम के माध्यम से कैसे जरुरत पडने पर पीडित की जान बचाई जा सकती है, यह समस्या हार्ट अटैक के समय ,करंट लगने के समय पानी में डूबने के बाद और भी कई कारणों से उत्पन्न होती है, ऐसी स्थिति में प्राथमिक रूप से प्राथमिक उपचार के रूप में सीपीआर दी जाती है, डीएसपी रेल आरके गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर गैलेक्सी अस्पताल जबलपुर के डाक्टर अरुण शुक्ला एवं उनकी टीम के द्वारा सीपीआर कैसे देना है, प्रैक्टिकल करके भी बताया गया। इस शिविर का लाभ जीआरपी पुलिस लाइन के करीब 70 कर्मचारियों और अधिकारियों ने लिया।