नयी दिल्ली, 27 फरवरी , आम आदमी पार्टी(आप) ने देश में आपातकाल के संकेत का ज़िक्र करते हुए कहा कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ पार्टी के 80 फीसदी नेतृत्व को पुलिस ने गिरफ्तार कर रखा है।
आप के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने संवाददाताओं से आज कहा कि उनकी पार्टी कल से बता रही है कि न सिर्फ मनीष सिसोदिया बल्कि 80 फीसदी नेतृत्व को पुलिस ने गिरफ्तार कर रखा है।
केंद्र सरकार कह रही है कि हिरासत में लिया गया है जबकि हिरासत एक-दो घंटे की होती है लेकिन अभी नेताओं को पकड़े 24 घंटे हो जाएंगे।
अगर इतनी देर तक किसी को गिरफ्तार कर रखा है तो वह गैर कानूनी है।
अब तक उनको कोर्ट में पेश कर बताना चाहिए था कि आपने किन धाराओं में किस कारण से सांसद, दिल्ली सरकार के मंत्री को गिरफ्तार कर रखा है।
उन्होंने कहा कि श्री सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर वही बासी कहानी है जो सीबीआई मई 2022 से सुना रही है।
ऐसे में अचानक उन्हें गिरफ्तार करने की क्या जरूरत पड़ गई? क्या वह देश छोड़कर भाग रहे थे? क्या वह किसी सबूत को नष्ट कर रहे थे।
पिछले आठ माह से उनके पास मौका था, जब तब नहीं किया तो अब क्यों करते?श्री सिसोदिया के खिलाफ कोई नया सबूत भी नहीं मिला है।
सभी फाइलें और नोटिंग सीबीआई के पास हैं।
आप नेता ने कहा कि कहा जा रहा है कि जो आबकारी नीति बनाई गई इसमें भ्रष्टाचार हुआ है।
सभी जानते हैं कि इस नीति को तत्कालीन उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अप्रूव किया था।
अभी तक अनिल बैजल से पूछताछ क्यों नहीं की है।
सिर्फ और सिर्फ झूठ का पुलिंदा है।
मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है।
आम आदमी पार्टी के ऊपर केंद्र सरकार अत्याचार कर रही है।
इस सब को जनता देख रही है।