जब से नगर निगम में कांग्रेस की सरकार आई है निगम में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है। कांग्रेस के महापौर बने अन्नू सिंह ने चुनाव के दौरान जितने वादे किए थे उन वादों में से एक भी वादे पर महापौर खरे नहीं उतर पा रहे। जिसको लेकर बीजेपी के पार्षद आज नगर निगम कार्यालय में धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने बताया कि महापौर को अपना पद संभाले हुए 8 माह हो गए उन्होंने इस दौरान चुनाव में किए गए वादों में एक भी वादा पूरा नहीं किया। महापौर ने जनता से सबसे पहले कहा था कि नगर निगम में अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो सबसे पहले नर्मदा में मिलने वाले नालो को नर्मदा में मिलने से बंद कर दिया जाएगा जबलपुर की सड़कों को मॉडल सड़क बना देंगे। इतिहास गवाह है कि इन 8 माह में नगर निगम में जो भ्रष्टाचार हुआ है ऐसा निगम के इतिहास में आज तक नहीं हुआ। निगम के अधिकारी निरंकुश हो चुके हैं। कमलेश अग्रवाल ने कहा कि अगर जनता ने आपको आशीर्वाद देकर चुना है तो उस पर खरे उतरो। आज बीजेपी के पार्षदों को धरने पर बैठना पड़ रहा है क्योंकि महापौर ने बीजेपी के पार्षदों के साथ एक भी बैठक नहीं की एमआईसी की चार से पांच बैठक हो चुकी लेकिन उसके बाद साधारण सभा की एक भी बैठक नहीं हुई। अगर आप इसी तरह तानाशाही करते रहे तो हम लोग इसी तरह आप का विरोध करते रहेंगे।