ओमती थाने में एक दैहिक शोषण का मामला दर्ज किया गया है। जिसमें आरोपी द्वारा लगातार युवती को शादी का झांसा देते हुए दैहिक शोषण किया जा रहा था। लेकिन बाद में जब वह शादी से मुकर गया तो युवती सीधे थाने पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए ओमती थाने में , एसआई व्ही डी द्विवेदी ने बताया कि ओमती थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी, कि घमापुर मरघटाई निवासी विक्की डेनियल पिता संजू डेनियल से उसकी कुछ वर्षों पूर्व मुलाकात हुई थी जिसके बाद विक्की डेनियल लगातार उसके साथ शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण कर रहा था। वहीं पीड़िता ने जब उससे शादी करने की बात की तो वह शादी करने से साफ मुकर गया। जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और मामले की जानकारी दी। पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर आरोपी विक्की डेनियल को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।