बेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के रनिंग कर्मचारियों को प्रशासन द्वारा मानसिक प्रताड़ना देने और विपरीत परिस्थितियों में कार्य करवाए जाने के कारण रनिंग कर्मचारी आज धरने पर चले गए। डीपी अग्रवाल ने बताया कि रेल के अंतर्गत रनिंग कर्मचारी 24 घंटे 365 दिन कार्य करते हैं परंतु एक दो घटनाओं को लेकर उनको रनिंग रूम से लेकर घर मैं तक प्रताड़ित किया जाता है। जिस कारण से हम लोगों का मनोबल गिर रहा है आज हम लोगों ने मध्य प्रदेश के कई जगहों पर धरना दिया और सांकेतिक धरना देकर शासन को जताया है कि आप की नीति गलत है रनिंग स्टाफ इसका विरोध करता है और शासन ने अगर अपनी नीति नहीं सुधारी तो इसके बाद रेल का चक्का रोका जाएगा।