जबलपुर।केंट बोर्ड मेंबर चुनाव नहीं होंगे। रक्षा मंत्रालय ने 17 फरवरी को जारी किए गए नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया है। जिसमें 30 अप्रैल को मतदान होना तय किया गया था। इस संबंध में 17 मार्च को रक्षा मंत्रालय से अधिसूचना जारी हो गया है।जिसमें उल्लेखित है कि –“.नि. 4 (अ) केन्द्रीय सरकार छावनी अधिनियम 2006 (2006 का 41) की धारा 15 की उप-धारा (1) के साथ पठित साधारण खण्ड अधिनियम, 1897 (1897 का 10) की धारा 21 द्वारा प्रदन शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारत के राजपत्र, असाधारण, नाग 2, खंड 4 तारीख 17 फरवरी, 2023 में प्रकाशित भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की अधिसूचना संख्या का.नि.आ. 3 (अ) तारीख 17 फरवरी, 2023 को उन बातों के सिवाय जिन्हें ऐसे विखंडन से पूर्व किया गया है या करने का लोप किया गया है, विखंडित करती है।”
उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्रालय ने 17 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी करते हुए 30 अप्रैल को देश के 57 केंटोन्मेंट बोर्ड में मेंबर का निर्वाचन कराए जाने की घोषणा की थी। जिसके बाद से केंटोन्मेंट बोर्ड क्षेत्र में चुनावों की तैयारी चल रही थीं। वहीं चुनावों को लेकर अलग – अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन भी चल रहे हैं। सूत्रों की माने तो तमाम जगहों से मिल रहे फीडबैक को देखते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रक्षा मंत्रालय को तमाम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पुन: विचार करने की बात कही है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि आज रक्षा मंत्रालय ने केंट बोर्ड चुनावों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक भी बुलाई थी। जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव स्थगित किए जाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो सकते हैं,जो अंततः 17 मार्च को जारी हो ही गये।