जबलपुर पुलिस का हाथ सट्टेबाजों पर कहर टूटा मदन महल कोतवाली क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर उनके पास से सट्टा पट्टी और सट्टे में लगाए गए पैसों को भी जप्त किया गया है। क्राईम ब्रांच तथा थाना कोतवाली एवं मदनमहल की संयुक्त टीम द्वारा 7 सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 13 हजार 300 रूपये जप्त किये गये है। आरोपी लंबे समय सेसट्टे के कारोबार में लिप्त थे जिन्हें मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोच लिया पूरे मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली संभाग सीएसपी प्रभात शुक्ला ने बताया कि 16 मार्च को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि निवाड़गंज गल्ला मंडी मे नरेश ठाकुर निवासी सिंघई कालोनी एवं पियूष चौरसिया कुछ लोगों के साथ मिलकर सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहा नरेश ठाकुर एवं पियूष चौरसिया तथा कुछ लोग सट्टा पट्टी लिखाते भीड लगाये दिखे पुलिस को देखकर नरेश ठाकुर भाग गया। घेराबंदी कर 4 सटोरियों केा पकड़ा गया। पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से सट्टा पट्टी , सटटा बुक, 1 केलकुलेटर, एवं नगद रूपये जप्त किये है। वही थाना मदनमहल दानव बाबा मंदिर के पास भी एक सटोरिये को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने अपना नाम राजबहादुर लोधी उम्र 60 वर्ष निवासी हाथीताल थाना गोरखपुर बताया जिसके कब्जे से 1 हजार 430 रूपये नगद एंव सट्टा पट्टी जप्त की गई। साथ ही पुलिस ने गंगासागर रोड पर बर्फ फैक्ट्री के पास सट्टा पट्टी लिखते हुये सुरेश यादव उम्र 45 वर्ष निवासी बंबादेवी मंदिर के पास घमापुर केा पकड़ा गया जिसके कब्जे से 1 हजार 490 रूपये एवं एक सट्टा जप्त की गई। इसी प्रकार इसी रिलांयश फ्रेश के पास सट्टा पट्टी लिखते हुये लल्लू उर्फ अनिल जायसवाल उम्र 48 वर्ष निवासी कुलियाना आमनपुर को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 2 सट्टा पट्टी एवं नगद 1 हजार 880 रूपये जप्त किये है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है