गोरा बाजार थाना क्षेत्र में चोरों ने सूने मकान में धावा बोलकर कीमती जेवरात शातिर चोरों ने लिए और रफूचक्कर हो गए, पुलिस लंबे समय तक आरोपियों की पतासाजी करने में ही जुटी रही, इसी बीच पता चला कि कजरवारा क्षेत्र का रहने वाला एक संदेही युवक इस समय ठाट बाट से रह रहा है, जिसके बाद पुलिस ने जब उसे पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। शातिर चोर की निशानदेही पर पुलिस ने उस के हिस्से में आए जेवर और एक मोबाइल सहित साउंड बॉक्स बरामद किए हैं, पूरे मामले की जानकारी देते हुए गोरा बाजार थाना प्रभारी विजय परस्ते ने बताया कि कुछ माह पूर्व गोराबाजार थाना क्षेत्र के कजरवारा में आशा मोगरे के घर में चोरी की घटना घटित हुई थी। जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि गोरा बाजार के कजरवारा स्थित नई बस्ती का रहने वाला युवक इस समय काफी पैसे खर्च कर रहा है, जिसको पकड़ कर पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने उक्त चोरी को अपने जीजा के साथ अंजाम देना बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके हिस्से में आए जेवर सहित कुल 1 लाख 32 हजार का सामान जप्त किया है, वही दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।