पिछले दिनों महू में चल रहे मामले को लेकर जबलपुर में भी राजनीति गरमा चुकी है। इसे लेकर कांग्रेसी नेताओं ने मैदान संभाल लिया है। बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने पैदल कैंडल मार्च निकाला और प्रार्थना सभा की। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि महू में आदिवासी युवती से गैंगरेप और हत्या करने व इंसाफ की मांग करने पर पुलिस की फायरिंग में 18 साल के आदिवासी युवक भूरेलाल की मौत के विरोध में कांग्रेस इन घटनाओं का विरोध कर रही है। जिसके चलते यह कैंडल मार्च निकाला गया और प्रार्थना सभा की गयी। कैंडल मार्च के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी। इसके साथ ही घटना की सीबीआई जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गयी। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।