दो परिवारों के बीच कई दिनों से चली आ रही कहासुनी बड़े विवाद में तब्दील हो गई। मामला जबलपुर के सुहागी इलाके का है जहां नगर निगम के आवासीय योजना परिसर में रहने वाले परिवारों के बीच जमकर मारपीट हो गई, देखते ही देखते लाठी-डंडों से लैस होकर एक परिवार ने दूसरे परिवार की महिला के साथ जमकर मारपीट कर दी। महिला का आरोप है कि उसके मकान की चौथी मंजिल में रहने वाले परिवार के द्वारा आए दिन ऊपर से कचरा और अन्य सामग्री फेंकी जाती है। कई बार इसका विरोध भी किया गया लेकिन वे नहीं माने और पिछले दिनों जब उन्हें कचरा और अन्य सामान ऊपरी हिस्से से नफेंकने की हिदायत दी गई तो यह बात परिवार को नागवार गुजरी और एक राय होकर उन्होंने महिला पर हमला बोल दिया। महिला से मारपीट का वीडियो इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला के साथ न केवल झूमा छुटकी की जा रही है बल्कि उसे मारा पीटा जा रहा है। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत अधारताल थाने में भी दर्ज कराई लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने से हताश होकर महिला एसपी दफ्तर पहुंची। महिला ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी देते हुए उसके साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।