जबलपुर । घमापुर थाना अंतर्गत मध्यप्रदेश शासकीय स्कूल का स्कूल का टीचर राम सिंह ठाकुर जिसकी उम्र करीब 58 वर्ष है। इस स्कूल टीचर के द्वारा स्कूल में पढ़ने वाली पांचवी क्लास की बच्चियों से अश्लील नृत्य करवाया जाता था। वहां पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं ने बताया की मास्टर साहब लड़कों को बाहर कर देते थे और बच्चियों से अश्लील नृत्य करवाते थे। जिसमें वे बच्चियों के ऊपरी वस्त्र को हटवा देते थे। जब एक बच्ची बहुत डरी सहमी अपने घर पहुंची और उसके पेरेंट्स ने उससे पूछा कि तुम डरी सहमी क्यों हो तो उसने पूरी बात अपने पेरेंट्स को बताई । इसके बाद जब पेरेंट्स स्कूल पहुंचे तो और भी बच्चियों ने इस बात की पुष्टि की मास्टर साहब ऐसा करते हैं इसके साथ ही क्लास में पढ़ने वाले लड़कों ने भी इस बात की पुष्टि की।
जिसके बाद प्रधानाध्यापक के साथ जाकर पेरेंट्स ने घमापुर थाने में मामले को दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद आरोपी राम सिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर छेड़छाड़ सहित पास्को एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।