हनुमानताल पुलिस को देखकर भाग रहे एक आरोपी को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। जिसके पास से पुलिस ने एक कट्टा बरामद किया। पूछताछ के बाद आरोपी की घर की तलाशी ली गई, जिसके बाद पुलिस को एयरगन, दो तलवारों और चिडिमार बंदूक बरामद हुईं है। बताया गया कि पकड़ा गया आरोपी हाल ही में एक मर्डर कांड से छूटा है। जिसके ऊपर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप था। पूरे मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रियंका शुक्ला ने बताया कि आरोपी शहजाद को कट्टे के साथ पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि घर में तलवारें रखी है। जिसके बाद मुस्तैद पुलिस ने जब आरोपी के घर आनंद नगर अधारताल में दबिश दी तो एयरगन, चिडिमार गन सहित दो तलवारें मिली है। बताया जा रहा है कि आरोपी हाल ही में हत्याकांड से छूटकर आया है। जिससे पूछताछ जारी है।