जबलपुर, । पुरानी रंजिश को लेकर एक आरोपी ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। थाना गोहलपुर में 22 वर्षीय जाकिर अंसारी निवासी मोतीनाला नया पुल ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह मालगुजार पिरिसर के पास सोहेल जो उसके मोहल्ले मे रहता है मिला एवं पुरानी बुराई पर से उसके साथ गालीगलोज करने लगा। उसने गालीगलौज करने से मना किया तो चाकू से हमला कर जांध में चोट पहुंचा दी एवं जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।