सनातन परपंरा के अनुसार हिंदू नववर्ष चैत्र प्रतिपदा से आरंभ होता है और इसी दिन मां भगवती की आराधना का पर्व नवरात्रि मनाने की परपंरा है। इसी उपलक्ष्य में हिंदू नववर्ष के 1 दिन पूर्व हिंदू संगठन के द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। धर्मसेवी सांई पिल्ले और जगन पिल्ले के नेतृत्व में आयोजित यह रैली, रांझी बड़ा पत्थर से शुरू होकर सदर स्थित भारत माता चौक पर जाकर समाप्त हुई। जहां भारत माता की प्रतिमा के समक्ष सभी ने माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया और कल से प्रारंभ हो रहे हिंदू नव वर्ष की संस्कारधानी वासियों को शुभकामनाएं दी। इस रैली में भगवा ध्वज था में बड़ी संख्या में युवा वाहन लेकर निकले हुए थे, जिन्होंने जबलपुर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए सभी को कल से प्रारंभ हो रहे हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर धर्म सेवी साईं पिल्ले का कहना था, कि कल से हिंदू नववर्ष का आगाज कल से हो रहा है, वर्तमान पीढ़ी और विशेषकर युवाओं को हिंदू नव वर्ष की जानकारी देने के उद्देश्य से यह विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में समाजसेवियों ने हिस्सा लिया है। इस मौके पर युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। वही भगवा ध्वज लिए निकल रही है वाहन रैली का लोग वीडियो बनाकर नजर आए, समूचा माहौल धर्ममयी हो चला था।