जबलपुर : | घमापुर पुलिस ने व्यापारी पर गोली चलाकर हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने अनमोल हसवानी नामक युवक पर जानलेवा हमला इसलिए किया था, क्योंकि उसने उनके द्वारा मांगी जा रही अवैध वसूली से मना कर दिया था, वहीं मामले का मुख्य आरोपी बाबू सिंधी फरार है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए , एडिशनल एसपी प्रदीप कुमार सेंड ने बताया कि 21 मार्च की रात अनमोल सतपुला जीसीएफ मार्ग पर अपने घर वापस लौट रहा था, तभी बाबू सिंधी एवं उसके अन्य दो साथियों ने उसके वाहन के सामने अपने वाहन खड़ा किए और गाली गलौज करने लगे इसी बीच बाबू सिंधी ने अपनी जेब में रखी पिस्तौल निकाली और उस पर जान से मारने की नियत से गोली चला दी। पिस्तौल निकलती देख अनमोल ने वहां से भागने का प्रयास किया लेकिन गोली उसके पैर में जा धंसी, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जब पूछताछ की तो घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए, वहीं मामले का मुख्य आरोपी बाबू सिंधी अभी फरार है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।