बरेला थाना अंतर्गत ढाबे से खाना खाकर लौट रहे कार सवार तीन लोगों की कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें शैलेश त्रिपाठी नामक युवक को गंभीर चोटें आयी, तत्काल ही उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए बरेला पुलिस का कहना है कि शैलेश त्रिपाठी सैनिक सोसायटी गढ़ा क्षेत्र का रहने वाला है जो अपने दोस्तों के साथ बरेला स्थित ढाबे से खाना खाकर वापस अपने घर जा रहे थे, तभी अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें शैलेश को गंभीर चोटे आई, कार सवार अन्य लोग सकुशल बच गए लेकिन शैलेष की हालत काफी खराब थी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।