बेंगलुरु, 27 अप्रैल | कोलकाता नाईट राइडर्स के हाथों बुधवार रात मिली 21 रन की पराजय के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाख ने स्वीकार किया है कि मेजबान टीम ने 30 एक्स्ट्रा रन लुटाये थे जो अंत में उन पर भारी पड़ गए।
कोलकाता ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 200 रन बनाये। बेंगलुरु ने सात से 11 ओवर तक 27 रन दिए लेकिन आखिरी पांच ओवरों में उसने 69 रन लुटाये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु आठ विकेट पर 179 रन ही बना सकी।
विजयकुमार ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम अपने प्रदर्शन से निराश हैं। हमने उन्हें 17वें ओवर तक रोके रखा था। एक-दो कैच छूटे और हमने 30 एक्स्ट्रा रन दे डाले। हमने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरूआत की लेकिन फिर काफी विकेट गंवाए और परिणाम हमारे पक्ष में नहीं गया।”
उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पॉवरप्ले में रोल की सराहना की और कहा कि बुधवार का दिन उनके लिए एक खराब दिन था। उन्होंने कहा, “यह उनके लिए एक खराब दिन था। गेंद ज्यादा स्विंग नहीं कर रही थी और यही कारण है कि उनकी गेंदों पर रन पड़ गए।”
विजयकुमार ने अपनी टीम की बल्लेबाजी के लिए कहा, “मैं बल्लेबाजी योजना के बारे में नहीं जानता हूं। लेकिन हम हमेशा साहसिक रूप से खेलते हैं। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन गेंदबाजी कर रहा है और यदि गेंद खराब होती है तो उस पर प्रहार किया जाएगा।”
बेंगलुरु अब लगातार पांच मैच बाहर खेलेगी। उसका एक मई को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स से मुकाबला होगा।