जबलपुर : | मध्यप्रदेश के चिकित्सकों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व में भी प्रदर्शन किया गया था जिसमें सरकार द्वारा इन चिकित्सकों को आश्वस्त किया गया था इनकी मांगो पर गौर किया जाएगा, लेकिन आज तक इन चिकित्सकों की मांगे पूरी नहीं हुई जिसको लेकर अब शासकीय चिकित्सक विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व सीएमएचओ डॉ मनीष मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा इनकी मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है जिसको लेकर उन्होंने निर्णय लिया है कि 1 अप्रैल को चिकित्सक काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध करेंगे और 3 अप्रैल को हड़ताल पर चले जाएंगे, डॉक्टर मनीष मिश्रा का कहना था कि सरकार द्वारा रिकवरी को लेकर इनकी मांग को स्वीकार कर लिया गया लेकिन अन्य मांगे आज तक पूरी नहीं हो पाई है जिसके चलते शासकीय चिकित्सकों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।