जबलपुर : | नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दिनेश यादव गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिले। इन्होंने गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपकर बताया कि जबलपुर के खाद्य तेल व्यापारी की अखिल ट्रेडर्स के नाम से दुकान है, कोरोना काल में शासन के कहने पर उन्होंने दमोह से 21 लाख रूपये कीमत का खाद्य तेल मंगवाया था, यह खाद्य तेल दमोह से तो चला लेकिन विदिशा जिले के डोंगा थाना क्षेत्र में ट्रक को रोक कर सारा तेल खाली कर लिया गया। जिसके बाद वाहन में , आग लगा दी गई, पुलिस द्वारा यह मामला आगजनी का बताया गया लेकिन पूर्व नगर अध्यक्ष का कहना है, कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में इस तरह की कारगुजारी के होने पर विश्वास नहीं हो रहा है, ऐसा लगता है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ही उक्त तेल की लूट की गई है और लूट के प्रकरण को आगजनी का मामला बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी गृहमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन आज तक कोई कारवाई नहीं की गई, इन्होंने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मामले की जांच कर पीडित तेल व्यपारी को राहत प्रदान करने की मांग की गई है।