जबलपुर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ और इनकम टेक्स ने ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से सवा करोड़ रुपए का सोना जप्त किया है। आरोपी जबलपुर के रहने वाले है जो कि कलकत्ता से शक्तिपुंज ट्रेन से में सवार होकर जबलपुर पहुंचे थे, तभी आरपीएफ और आयकर विभाग ने रेलवे स्टेशन में दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक नगद में कलकत्ता से सोना लाकर जबलपुर के सराफा व्यापारियों को बेचा करते थे।
आरपीएफ एसआई सुनीता जाट ने बताया कि आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि दो युवक जो कि जबलपुर में रहने वाले है वह शक्तिपुंज ट्रेन के बी-2 कोच में बैठें हुए है और जबलपुर आ रहें है, यह सूचना पर आयकर विभाग और आरपीएफ के टीम पहले से ही स्टेशन पर मौजूद थी। जैसे ही ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, तो इनकम टेक्स और आरपीएफ की टीम ने ट्रेन में बैठें दोनों युवक को हिरासत में लेकर जब बैग चेक किया तो देखा कि उनके बैग में सोना रखा हुआ मिला, दोनों युवकों के पास सोना संबंधित दस्तावेज जब नही मिलें तो आयकर विभाग ने उन्हें हिरासत में लेकर सोना जप्त कर लिया।
आरपीएफ एसआई सरिता जाट ने बताया कि
दोनों युवकों कोआरपीएफ ने अपनी कस्टडी में लिया हैऔर लगातार पूछताछ की जा रही है। आयकर विभाग मान रहीं है कि संभवतः यह पूरा मामला हवाला से जुड़ा हों सकता है। युवकों से पूछताछ के दौरान कुछ सराफा कारोबरियो के नाम भी सामने आए है, जिनसे कि जल्द ही पूछताछ की जाएगी।