गौर चौकी थाना अंतर्गत नीमखेड़ा क्षेत्र मे चार लोगों को पुलिस ने हथियार सहित दबोच लिया है, आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा और तीन बंदनदार चाकू बारामद किए गए हैं। पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएहपी अपूर्वा किलेदार ने बताया कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि चार संदिग्ध हथियार लेकर खड़े हुए हैं, जो संभवता किसी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो चारों संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चारो को दबोच लिया। पुलिस को मामले में शामिल एक व्यक्ति का अपराधिक रिकॉर्ड अभी तक मिला है, बाकी 3 का रिकॉर्ड नहीं मिला, जिस पर पुलिस ने आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को जेल भेज दिया। वही एक को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।