जबलपुर में पिछले 4 दिनों से मौसम शाम होते ही बदल जाता है, दिन में जहां तेज धूप निकलती है तो वही शाम तक काले बादल आसमान में छाने लगते हैं और तेज बारिश शुरू हो जाती है। जबलपुर में शनिवार की देर शाम जमकर बारिश हुई, इस बारिश में जहां मौसम खुशगवार कर दिया। वही नाले और नालियां उफान पर आ गए और इनसे निकलता हुआ गंदा पानी लोगों के घरों में घुसा तो लोग नगर निगम की व्यवस्था को कोसने लगे, लोगों का कहना था कि अभी जरा सी बारिश में जब यह हाल है कि घरों में पानी घुस रहा हैऔर नाले और नालियां सफाई ना होने के चलते बुरी तरह घोक हो गए हैं और पानी सड़कों पर फैल रहा है, और गढा स्थित त्रिपुरी चौक मैं थाने के सामने भी यही हाल है जहां सड़क पर जलभराव हो जाता है, जिससे आने जाने वाले लोग परेशान होते हैं इनका कहना है कि बारिश के शुरू होते ही वे लोग पानी निकालने में जुट जाते हैं उन्होंने प्रशासन से कहा है कि नाले और नालियों की पर्याप्त सफाई की जाए ताकि वे लोग बारिश के मौसम में जलभराव की परेशानियों का सामना ना करें।