जबलपुर : | के कुख्यात सट्टेबाज दिलीप खत्री के अवैध निर्माण को बुलडोजर की मदद से तोड़ दिया गया. सट्टेबाज दिलीप खत्री ने गोरखपुर थाना अंतर्गत नर्मदा रोड पर तीन मंजिला कमर्शियल भवन बनाया है जिसमें कुछ हिस्सा अवैध तरीके से तैयार किया गया है. नगर निगम के द्वारा बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी दिलीप खत्री ने अवैध निर्माण को नहीं हटाया था इस वजह से नगर निगम जिला प्रशासन और पुलिस की टीम सुबह-सुबह मौके पर पहुंची और उसने तीन मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग के अवैध हिस्से को बुलडोजर की मदद से तोड़ दिया… कुख्यात सट्टेबाज दिलीप खत्री आसपास के जिलों में ऑनलाइन सट्टे का अवैध कारोबार कर रहा है. आईपीएल मैचों के दौरान उसने करोड़ों रुपए का अवैध सट्टे का कारोबार किया है.. पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही है .. माना जा रहा है कि दिलीप खत्री दुबई से सट्टे का ऑनलाइन कारोबार संचालित कर रहा है इसलिए पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही है.. माफिया विरोधी अभियान के तहत पुलिस अब उसकी अन्य अवैध संपत्तियों के संबंध में जानकारी हासिल कर रही है जल्द ही ऐसी अवैध संपत्तियों को भी तोड़ा जाएगा.