संजीवनी नगर थाना पुलिस ने कच्ची शराब लेकर जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, आरोपी के पास से लगभग 60 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त कि गई है, पूरे मामले की जानकारी देते हुए संजीवनी नगर थाना में पदस्थ एस आई सतीश झारिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बेहदन पुल के पास एक युवक शराब बेचने की बात कर रहा है सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को दबोच लिया और उसके पास से तीन कूपों मैं रखी लगभग 60 लीटर कच्ची शराब जब्त कि गयी है। पुलिस के अनुसार आरोपी ओंकार बंशकार बरेला क्षेत्र का रहने वाला है, पुलिस ने संबंधित थाने से शराब तस्कर के अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी मांगी है, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।