जबलपुर : वन विभाग की टीम ने शहर में बने एक्वेरियम शॉप में दबिश दी, जहां पर वन विभाग की टीम ने कछुओं को जब्त किया।वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जब्त किए गए कछुए संरक्षित प्रजाति के हैं, कछुके के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए वेटरनरी कॉलेज से चिकित्सक भी पहुंचे और जब्त किए गए कछुओं की जांच की, वेटरनरी चिकित्सक निधि राजपूत का कहना है कि,पकड़े गए कछुए संरक्षित प्रजाति के हैं,जो कि अवैध रूप से बेचे जा रहे थे और घरों में पहुंचने पर इन्हें इनका प्राकृतिक भोजन नहीं मिल पाता, जिससे उनकी मौत हो जाती है। वहीं वन विभाग के अधिकारी अपूर्व शर्मा कहते हैं कि हमारे द्वारा लगातार एक्वेरियम शॉप में दबिश दी जा रही है और अवैध रूप से बेचे जाने वाले कछुओं को जब्त किया जा रहा है, इसके साथ ही उन पर वन्य प्राणी अधिनियम की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वह यह कछुए कहां से लेकर आते हैं, ताकी इसके मुख्य कर्ताधर्ता हंत्थे चढ सके।